राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teacher's Day)
*राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
(National Teacher's Day)
![]() |
National Teacher's Day |
प्रतिवर्ष देशभर में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है।
❖ इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति (1952-62) तथा दूसरे राष्ट्रपति (1962-67) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था, इनके जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर, 1962 से हुई।
❖ मद्रास के प्रेसीडेंसी कॉलेज से अध्यापन का कार्य शुरू करने वाले राधाकृष्णन आगे चलकर मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए और फिर देश के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया।
❖ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के कट्टर समर्थक थे और एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और सबसे बढ़कर एक शिक्षक थे। जब उनके कुछ छात्र और मित्र उनके पास आए और उनसे उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति देने का अनुरोध किया, तो उन्होंने कहा, "मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाय, यह मेरा गौरवपूर्ण विशेषाधिकार होगा, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए"। तब से, 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
❖ शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति समर्पण और आभार व्यक्त करना है, उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को मान्यता देना है और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को समझने का अवसर प्रदान करना है। इस दिन विद्यालयों और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें छात्र शिक्षकों के प्रति अपने आदर और आभार को व्यक्त करते हैं।
❖ यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे समाज के नेतृत्व और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
❖ दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
❖ शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है जिसमें एक कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
❖ वर्ष 2023 से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का दायरा बढ़ाकर उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।
❖ भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा 5 सितंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 75 चयनित पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें