Important Current Affairs 06 March 2023

06 March 2023 

01. हाल ही में लगातार दूसरी बार मेघालय के सीएम पद की शपथ ली है?

नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने 

# राज्यपाल फागू चौहान ने 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई

# नेफियू रियो ने नगालैंड के सीएम पद की ली शपथ 


02. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सुशासन-नवाचार पर क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया, इसका आयोजन कहा किया जा रहा है?

भोपाल


03. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) 2023 की थीम क्या है?

Our Aim – Zero Harm

#राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को पूरे भारत में मनाया जाता है। 


04. हाल ही में खबरों में रही ‘समर्थ योजना’ (SAMARTH scheme) किस मंत्रालय से जुड़ी है?

कपड़ा मंत्रालय


# SAMARTH: Scheme for Capacity Building in Textiles Sector

# इसे मार्च 2024 तक लागू किया जाएगा

05. भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास 23 (आईएमएक्स 23) और कटलैस एक्सप्रेस 23 (सीई 23) में भाग ले रहा है?

आईएनएस त्रिकंड  


06. भारत ने किस देश के साथ अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग पर एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

मेक्सिको 


07. किस संस्था ने ‘Mind the Gender Gap’ रिपोर्ट जारी की?

CFA Institute ने 


08. केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड (CBIP) पुरस्कार किस संस्था को प्रदान किया गया?

NTPC (National Thermal Power Corporation Limited)

# CBIP: Central Board of Irrigation and Power


09. किस बैंक ने सिटीग्रुप के भारतीय उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है?

Axis Bank 🏦 (₹11,603 करोड़)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

66th Grammy Awards 2024: All Winners list

65वां वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार (65th Annual Grammy Awards)

30th Critics' Choice Awards